-
Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। ये लॉकडउन फिलहाल 14 अप्रैल तक रहेगा। 25 मार्च से चल रहे इस लॉकडाउन के चलते एक एक्ट्रेस बिहार के किसी गांव में फंस गई हैं। वह इन दिनों वहीं पर अपनी पहचान छिपा कर रह रही हैं।
-
इन एक्ट्रेस का नाम है रतन राजपूत। रतन राजपूत अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजौ नाम के टीवी सीरियल में लाली का किरदार निभाकर देशभर में मशहूर हो गई थीं।
-
रतन राजपूत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि वह किसी सिलसिले में बिहार के एक गांव पहुंची थीं जहां अचानक लॉकडाउन के ऐलान के बाद वहीं फंस कर रह गईं।
-
रतन आए दिन उस गांव से अपनी तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर रही हैं।
-
रतन राजपूत का कहना है कि वह यहां पर अपनी पहचान छिपा कर रह रही हैं। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lockdown-kanagana-ranaut-enjoys-her-old-days-again-in-covid-19-lockdown/1368017/ “>लॉकडाउन में दोबारा से अपने बचपन को जी रहीं कंगना रनौत, ये तस्वीरें हैं गवाह
-
बता दें कि रतन टीवी की दुनिया का एक फेमस नाम हैं। वह स्टार प्लस के शो महाभारत में रानी अंबा का किरदार भी निभा चुकी हैं।
-
रतन राजपूत कई रियालिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। (सभी तस्वीरें: Ratan Rapoot Instagram)
